Sarkari Exam

BPSC 67 Pre Answer Key 2022 : बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी) ने 67वीं प्री की परीक्षा के समापन के पश्चात अब आयोग ने BPSC Pre Answer Key 2022 को जारी कर दिया है, परीक्षा में शामिल होने वाले अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट या फिर हमारे द्वारा दिए गए लिंक के जरिए BPSC 67 Pre Answer Key Download कर सकते हैं।

BPSC 67th Pre Re Exam की परीक्षा 30 सितंबर 2022 को हुई थी, अब जाकर इसकी BPSC 67 Pre Answer Key को जारी किया गया है, ऐसा अनुमान लगाया जा सकता है कि इसका रिजल्ट भी बहुत ही जल्द जारी किया जाएगा, ऐसे में आप आधिकारिक वेबसाइट चेक करते रहें।

BPSC 67th Recruitment – संक्षिप्त विवरण

भर्ती का नाम BPSC 67th Recruitment
भर्ती बोर्ड का नामबिहार लोक सेवा आयोग
(BPSC)पद का नाम 67वीं प्री 2021 के तहत विभिन्न पद
आवेदन की प्रक्रिया ऑनलाइन
उत्तर कुंजी जारी होने की तिथि 01/10/2022
पदों की संख्या555 पद
श्रेणीउत्तर कुंजी
आधिकारिक वेबसाइटhttp://www.bpsc.bih.nic.in/

BPSC Pre Answer Key 2022 ऐसे डाउनलोड करें

यदि आप BPSC 67 Pre Answer Key 2022 को डाउनलोड करना चाहते हैं तो नीचे दिए गये सभी चरणों को ध्यान पूर्वक पढ़े –

  1. सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।
  2. उसके बाद आप ” Important Notice: Invitation of Objection to Answers of 67th Combined (Preliminary) Competitive Re-Examination held ” वाले लिंक पर क्लिक करें।
  3. क्लिक करने के बाद आपके सामने पीडीएफ के रूप में उत्तर कुंजी डाउनलोड हो जाएगी।

आपत्ति दर्ज करने के संबंध में सूचना

67वीं संयुक्त (प्रारम्भिक ) प्रतियोगिता पुनर्परीक्षा के अन्तर्गत सामान्य अध्ययन विषय की परीक्षा दिनांक 30.09.2022 को राज्य के 38 जिलों में अवस्थित परीक्षा केन्द्रों पर आयोजित की गयी थी। सामान्य अध्ययन विषय की प्रश्न पुस्तिका श्रृंखला ‘A’, ‘B’, ‘C’ एवं ‘D’ के सभी प्रश्नों के औपबंधिक उत्तर दिनांक 01.10.2022 से आयोग के वेबसाईट www.bpsc.bih.nic.in पर उपलब्ध रहेंगे।

उक्त परीक्षा में सम्मिलित (appeared ) उम्मीदवारों को एतद् द्वारा सूचित किया जाता है कि जिन उम्मीदवारों को उक्त विषय के किसी भी प्रश्न पुस्तिका श्रृंखला के किसी भी प्रश्न के औपबंधिक उत्तर पर किसी भी तरह की आपत्ति हो।वे इस सम्बन्ध में प्रामाणिक स्रोत / साक्ष्य के साथ अपनी आपत्ति / सुझाव नीचे दिये गये।

आपत्ति प्रपत्र में नाम, अनुक्रमांक एवं पता के साथ संयुक्त सचिव सह परीक्षा नियंत्रक, बिहार लोक सेवा आयोग, 15, नेहरू पथ (बेली रोड), पटना 800001 को स्पीड पोस्ट से इस प्रकार भेजेंगे कि वह दिनांक 12.10.2022 की संध्या 5.00 बजे तक बिहार लोक सेवा आयोग में प्राप्त हो जाए। लिफाफा पर परीक्षा का नाम अवश्य लिखें।

उक्त तिथि एवं समय के पश्चात् प्राप्त आपत्ति एवं सुझाव पर विचार नहीं किया जायगा।आयोग द्वारा दिये गये उत्तर पूर्णतः औपबंधिक (Provisional) हैं। आप सभी से नियत समय तक प्राप्त आपत्ति की गहन समीक्षा विषय विशेषज्ञों की समिति द्वारा की जायेगी और गहन समीक्षोपरान्त पुनः उक्त समिति द्वारा सभी प्रश्नों का अन्तिम आदर्श उत्तर तैयार किया जायेगा। विषय विशेषज्ञों की समिति द्वारा तैयार किये गये उस अन्तिम आदर्श उत्तर के आधार पर ओ. एम. आर. उत्तर पत्रक (OMR Answer Sheet) का मूल्यांकन किया जायेगा।

महत्वपूर्ण लिंक्स
आपत्ति फार्मेट डाउनलोड करेंआधिकारिक वेबसाइट
उत्तर कुंजी डाउनलोड करें

Share.

Sarkari Exam is the go-to platform for government job seekers in India. Offering timely job notifications, exam preparation resources, admit card updates, and result announcements, Sarkari Exam supports you at every stage of the job application process. Stay informed, stay prepared, and reach your career goals with Sarkari Exam.

© 2025 SarkariExam. Powered by Sarkari Exam.